अहमदाबाद : अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल हवाईअड्डे (एसवीपीआईए) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। यात्रियों की सघन तलाशी ली गई। बम स्क्वॉड समेत सुरक्षा की हर स्तर से पुख्ता बंदोबस्त किया गया है। अहमदाबाद के अलावा देश के अन्य कई शहरों के हवाईअड्डों को भी धमकी भरे ई-मेल भेजे गए हैं। इनमें भोपाल, दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, पटना, अगरतल्ला, गुवाहाटी, जम्मू, औरंगाबाद, बागडोगरा और कालीकट हवाईअड्डा शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज
पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार दोपहर अहमदाबाद के एसवीपीआई हवाईअड्डे को किसी अज्ञात ई-मेल आईडी से बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसकी जानकारी मिलने के साथ ही हवाई अड्डा प्राधिकरण ने ग्राउंड और एयरलाइन्स स्टाफ को सभी यात्रियों की सघन तलाशी शुरू करवा दी। वैकेशन के कारण हवाईअड्डे पर यात्रियों की आवाजाही बढ़ी है, जिससे यहां यात्रियों की भीड़ देखी गई। धमकी भरे ई-मेल को लेकर अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और साइबर सेल भी सक्रिय हो गया है। मेल भेजने वाले की जांच में सुरक्षा एजेंसियां जुट गई हैं। पुलिस ने हवाईअड्डे पर बम स्क्वॉड और डाग स्क्वॉड के साथ सुरक्षा बढ़ा दी है। दूसरी ओर अहमदाबाद हवाईअड्डा प्राधिकरण से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार का लगातार दूसरा ई-मेल प्राप्त हुआ है। इसके बाद सुरक्षा कड़ी करने के साथ कर्मचारियों और यात्रियों की सघन जांच की जा रही है। अहमदाबाद पुलिस भी मामले को लेकर चौकस हो गई है।