वायु सेना का हॉक ट्रेनर विमान खड़गपुर में दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

32

खड़गपुर, सूत्रकारः भारतीय वायु सेना का एक हॉक ट्रेनर विमान मंगलवार को प्रशिक्षण उड़ान के दौरान पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान मुड़कुनिया ग्राम में गिरा। विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है। इस दुर्घटना में किसी की जान या नागरिक संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ है।
भारतीय वायु सेना ने एक बयान में बताया कि प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एक हॉक ट्रेनर विमान पश्चिम बंगाल के खड़गपुर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। दोनों पायलट समय पर विमान से कूद गए और सुरक्षित हैं।
हॉक ट्रेनर विमान एक जेट-संचालित उन्नत ट्रेनर है, जिसका उपयोग भारतीय वायुसेना सहित दुनिया भर की वायु सेनाएं करती हैं। हॉक को उच्च प्रदर्शन वाले लड़ाकू विमानों के पायलटों को प्रशिक्षण देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें एक टेंडेम-सीट कॉकपिट व्यवस्था है, जिससे एक प्रशिक्षक पायलट अपने प्रशिक्षु के साथ उड़ान भर सकता है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ”दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तेज आवाज सुनकर मैं बाहर आया। देखा कि फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है। दो पायलट पैराशूट से नीचे उतरे, मैं नहीं कह सकता कि उन्हें चोट लगी या नहीं।”

गौरतलब है कि सोमवार को सांकराइल ब्लॉक के केश्यापाटा इलाके के पेचाबिड़ा और चेमटीडांगा गांव के पिच रोड के किनारे धान के खेत में दोपहर करीब 3.30 बजे एक बम गिरने की खबर आई थी। तेज आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। उन्होंने सभी को घटनास्थल के पास आने से रोक दिया। वायुसेना के मुताबिक सोमवार को उनका अभ्यास चल रहा था। फायरिंग रेंज काफी बड़ी है। जिस स्थान पर बम गिरा वह फायरिंग रेंज के अंदर है। इसलिए कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि, कई ग्रामीणों का धान जल गया। इस घटना के अगले दिन पूरा युद्धक विमान खड़गपुर के धान के खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इससे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।