नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मंगलवार को वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्तर दर्ज किया गया है।
वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के अनुसार मंगलवार की सुबह 8.30 बजे दिल्ली में वायु प्रदूषण के हालात बेहद गंभीर स्थिति में रहे है।
कई इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर 400 के दर्ज किया गया। वहीं, नरेला में एक्यूआई 571 के खतरनाक स्तर दर्ज किया गया है।
आईटीओ पर एक्यूआई 441, राजपथ पर 417 और मंदिर मार्ग पर 352 दर्ज किया। इस बीच फसलों की कटाई के बाद पराली जलाने के मामले बढ़ने से वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है।
प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तीन दिनों से दिल्ली और एनसीआर में स्मॉग की परत और धुंध देखी जा रही है। फिलहाल इससे राहत के आसार नहीं दिख रहे है।
इसे भी पढ़ेः दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस