Ajsu Party : विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस रही आजसू
प्रबुद्ध व विधि विदों के शामिल होने से पार्टी की बढ़ेगी बौद्धिक ताकत : सुदेश महतो
रांची : 2024 लोकसभा- विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आजसू पार्टी 2023 को आंदोलन साल के रुप में मना रही है, रामगढ़ उपचुनाव में जीत से आजसू नेता और कार्यकर्ताओं का मनोबल हाई है, जिससे लोगों का रुझान एक बार फिर आजसू पार्टी की ओर होने लगा है, इसी क्रम में आज हाई कोर्ट और जिला कोर्ट से जुड़े 35 वकीलों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, इसमें एक रिटायर्ड जज पंकज कुमार श्रीवास्तव भी शामिल हैं, जबकि सामाजिक, राजनीतिक और अन्य क्षेत्रों से 22 लोगों ने आजसू का दामन थमा है, सभी 57 लोगों को पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो और केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने सभी नए सदस्यों का माला और अंगवस्त्र पहना का पार्टी की सदस्यता दिलाई.
इसे भी पढ़ें : Deoghar News: सीओ के सामने ही आतंकी होने के शक में 2 लोगों की पीट-पीटकर हत्या
35 वकीलों सहित 57 लोगों ने आजसू का थामा दामन
आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने नए सदस्यों को शामिल कराने के बाद कहा कि प्रबुद्ध और कानून विदों का पार्टी ने एक प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जो हाई कोर्ट और जिला कोर्ट से जुड़े हैं, ये लोग सार्वजानिक रुप से राजीनीति परिपेक्षय में पार्टी के साथ मिला कर काम करना चाहते है, इसमें न्यायिक क्षेत्र के अनुभवी और युवा दोनों हैं, इनके पार्टी में आने से पार्टी की बौद्धिक ताकत बढ़ेगी,आजसू सुप्रीमो ने कहा कि राज्य के विभिन्न मुद्दों और सरकार के नीतियों के खिलाफ पार्टी का अभियान पूरे वर्ष जारी रहेगा, लोगों में सरकार के प्रति काफ़ी नाराजगी है, इसलिए लोगों को गोलबंद कर सामाजिक न्याय आंदोलन सभी जिलों में जारी है.
भारत जैसे लोकतंत्र में ऐसी घटना होना बड़ी बात मानी जाती
उन्होंने कहा कि सरकार कि स्थानीय और नियोजन नीति को लेकर राज्य के छात्र और युवा वर्ग में भारी आक्रोश हैं, इसलिये पार्टी भी इस मुद्दे को लेकर आंदोलन जारी रखेगी, सुदेश महतो ने उत्तर प्रदेश में दो हिस्ट्री शिटर की हत्या पर कहा की यह विधि व्यवस्था की चूक है, लेकिन यूपी के सीएम इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषी पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है, लेकिन भारत जैसे लोकतंत्र में ऐसी घटना होना बड़ी बात मानी जाती है.