आजसू पार्टी ने रामगढ़ विधानसभा सीट पर सुनीता चौधरी को बनाया उम्मीदवार
गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की पत्नी हैं सुनीता
रांची : आजसू पार्टी ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव को लेकर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। वे चार फरवरी को नामांकन करेंगी।
आजसू प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में कहा कि रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुनीता चौधरी आजसू से उम्मीदवार होंगी। यह निर्णय आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो की अध्यक्षता में संसदीय बोर्ड की बैठक में किया गया। उन्होंने कहा कि चार फरवरी को नामांकन के दौरान सहयोगी भाजपा के भी नेता मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि 31 जनवरी से उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गई है। नामांकन की प्रकिया सात फरवरी तक चलेगी। स्क्रूटनी आठ फरवरी को होगा। इसके साथ नाम वापस की तिथि 10 फरवरी तक है। इस सीट पर मतदान 27 फरवरी को होगा। रिजल्ट की घोषणा दो मार्च को की जाएगी।
यह भी पढ़ें – झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में भाजपा पर जमकर बरसे हेमंत सोरेन