आजसू का सामाजिक न्याय मार्च अब 30 अप्रैल को

झारखंड से जातीय जनगणना शुरू करें कांग्रेस

153

रांची :  ईद के मद्देजनर आजसू ने 23 अप्रैल को राजधानी रांची में आहूत सामाजिक न्याय मार्च को स्थगित कर दिया है, अब सामाजिक न्याय मार्च 30 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. इसका निर्णय आजसू के सभी विधानसभा प्रभारियों के साथ हुई बैठक के बाद, पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने मीडिया को जानकारी दी. सुदेश महतो ने कहा कि सात मुद्दों को लेकर सभी जिला मुख्यालयों में सामाजिक न्याय मार्च निकलता , उसके बाद 23 अप्रैल को रांची में कार्यक्रम आयोजित था, लेकिन ईद के कारण तिथि में परिवर्तन किया गया है.

सात मुद्दों को लेकर उतरेंगे सड़क पर

पार्टी सुप्रीमो ने कहा कि उनकी पार्टी स्थानीय नीति, नियोजन नीति, जातीय जनगणना, सरना कोड जैसे सात मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरेगी. छात्रों के आंदोलन पर सुदेश महतो ने कहा कि सरकार कि गलत नीतियों के खिलाफ आज छात्र किताब -कॉपी, कॉलेज यूनिवर्सिटी छोड़ कर आंदोलन करने को विवश हैं, यह हेमंत सरकार की नाकामी है, सरकार के फैसले गुमराह करने वाला है, जिससे वे विफल साबित हो रहे हैं.

 

कांग्रेस अध्यक्ष का समर्थन, हेमंत करें शुरुआत

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के जातीय जनगणना की मांग का वे स्वागत करते हैं, उन्होंने बहुत अच्छी बात कहीं है, और वे यह नहीं कहेंगे की 65 साल से जातीय जनगणना की बात कांग्रेस ने क्यों नहीं उठायी, बल्कि कांग्रेस का समर्थन करते हुए यह मांग करते है कि झारखंड से इसकी शुरुआत होनी चाहिए, झारखंड में उनकी सरकार है और सीएम हेमंत सोरेन से बात कर जल्द बिहार, कर्नाटक, ओड़िसा, मध्यप्रदेश की तरह झारखंड में जातीय जनगणना शुरू कराएं.

 

ये भी पढ़ें : रांची के मोराबादी मैदान में सिटी DSP ने लाठी चार्ज कर बंद समर्थकों को खदेड़ा