यूपी की तुलना में पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था बेहतर : अखिलेश

कहा, यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा

92

कोलकाता: कोलकाता में आयोजित सपा की कार्यकारी बैठक में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी जीतने की योजना बनायी है। दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक रविवार को समाप्त हुई।

कार्यसमिति की बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने घोषणा की कि उनकी पार्टी साल 2024 के आम चुनाव में सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने अमेठी से भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की।

इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी भारत का सबसे बड़ा विधानसभा राज्य है। बीजेपी को दो बार मौका दिया जा चुका है। बीजेपी को जवाब देना होगा। उन्होंने यूपी की जनता से जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं किया  है।

हम बीजेपी से लड़ने के लिए आने वाले चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर लड़ेंगे। वहां बिजली एक बहुत बड़ी समस्या है। यूपी में कानून व्यवस्था की समस्या है, जिस राज्य ने कई पीएम दिये वह अभी भी पिछड़ा है।

हमने सभी 80 सीटों पर भाजपा को हराने की शपथ ली है। 2024 में भाजपा को 2014 से घोषणापत्र का जवाब देना है, बंगाल एक ऐसा राज्य है, जहां गंगा आखिर में बहती है। नमामि गंगे का सारा पैसा पानी में बहा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि यूपी में सभी फेक एनकाउंटर होते हैं। सबसे ज्यादा कस्टोडियन की मौत यूपी में होती है। मानवाधिकार के मामले सबसे ज्यादा यूपी में हैं। जब जांच होगी तो कई अधिकारियों को नुकसान होगा।

यूपी में कानून व्यवस्था इतनी खराब है कि पुलिस घुटने में गोली मारना भूल गई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फ्लोर कोऑर्डिनेशन एक अलग मसला है। यूपी के सीएम लोगों और विपक्ष को काम नहीं करने देते हैं। यूपी की तुलना में पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था बेहतर है। उन्होंने कहा कि मैं हाल ही में अमेठी गया हूं।

वहां के लोग कह रहे हैं कि हम कांग्रेस को वोट देते हैं, लेकिन कांग्रेस हमारी ओर नहीं देखती है। लोग कह रहे हैं कि सपा को अमेठी में लड़ना चाहिए, क्योंकि कांग्रेस वहां के लोगों का समर्थन नहीं करती है।