रांची : झारखंड कैश कांड व टेंडर कमीशन घोटाले मामले में रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद आलमगीर आलम ने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. मिली जानकारी के अनुसार टेंडर कमीशन घोटाले के आरोपी आलमगीर आलम ने जेल से पत्र के माध्यम से अपना इस्तीफा CM चंपाई सोरेन, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी को भेजा है. आलमगीर आलम को बीते 15 मई को ED ने टेंडर में कमीशन के मामले में गिरफ्तार किया था. वहीं आलमगीर आलम के इस्तीफे के बाद अब उनका विभाग झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन का पास होगा. बता दें, आलमगीर आलम संसदीय कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और पंचायती राज विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. बता दें, टेंडर कमीशन घोटाले में गिरफ्तार आलमगीर आलम को ईडी ने 14 दिनों की पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया था. वहीं इसके बाद आलमगीर आलम को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार भेज दिया गया था.
ये भी पढ़ें :‘एक करोड़ दो वरना…’ सांसद बनने के कुछ दिन बाद ही पप्पू यादव पर रंगदारी मांगने का आरोप!