झारखंड कैश मामले में समन मिलने के बाद बोले आलमगीर आलम

59

रांची : प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को समन जारी किया है. ईडी ने आलमगीर आलम को 14 मई को रांची जोनल कार्यालय में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है. बता दें कि मंत्री को उनके निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक से भारी नकदी की बरामदगी के मामले में तलब किया गया है. जानकारी के अनुसार, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के सचिव के घर बीते दिनों ईडी ने छापा मारा था. ईडी ने छापेमारी के दौरान करीब सैंतीस करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद किया था.

 

ये भी पढ़ें : मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की पर FIR

दरअसल, ईडी ने रांची में 6 ठिकानों पर छापा मारा था. ये कार्रवाई झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम के घर समेत छह ठिकानों पर हुई थी. इस मामले में मंत्री के निजी सचिव संजीव लाल और उसके घरेलू नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया जा चुका है. झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने रविवार को कहा कि मंत्री होने के नाते विभाग की केंद्रीय एजेंसी उनसे पूछताछ कर सकती है. एएनआई से बात करते हुए आलम ने कहा, “चुनाव चल रहे हैं. ईडी मामले की जांच कर रही है. विभाग का मंत्री होने के नाते वे मुझसे पूछताछ कर सकते हैं. मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता. लोग सब समझ रहे हैं.” ईडी ने आलम को 14 मई को रांची जोनल कार्यालय में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया। उन्हें उनके पीएस संजीव लाल के घरेलू सहायक से भारी नकदी की बरामदगी के मामले में तलब किया गया है.