आलमगीर आलम को होटवार जेल से ईडी कार्यालय लाया गया, पूछताछ जारी

58

रांची : झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की इडी रिमांड शुरू हो गई है। शुक्रवार (17 मई) को उन्हें होटवार जेल से हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के क्षेत्रीय कार्यालय लाया गया। यहां उनसे अब 6 दिन तक पूछताछ की जाएगी। आलमगीर आलम को पीएमएलए कोर्ट ने गुरुवार (16 मई) को 6 दिन की इडी की हिरासत में भेज दिया था। आपको बता दे कि लगातार दो दिन तक चली पूछताछ के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को इडी ने रिश्वतखोरी के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया था। आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम के घर 32 करोड़ रुपए से अधिक मिलने के बाद आलमगीर आलम को 12 मई को नोटिस दिया गया और कहा गया कि वह पूछताछ के लिए 14 मई को इडी के क्षेत्रीय मुख्यालय पहुंचें।

ये भी पढ़ें : झारखंड में पारा 40 के पार, कोल्हान में लू का अलर्ट