आलमगीर के निजी सचिव संजीव लाल और उनके सहायक को 6 दिनों की ईडी रिमांड, भेजे गए जेल

राजीव सिंह के ठिकाने से डेढ़ करोड़ बरामद

150

रांची : झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर को ईडी ने PMLA कोर्ट में पेश किया वहां से कोर्ट ने 6 दिनों की रिमांड को मंजूरी दे दी. इन दोनों को जेल भेज दिया गया है. अब ईडी को पूछताछ के लिए 13 मई तक का समय मिला है और ये रिमांड अवधि कल यानी बुधवार से शुरू होगी. बता दें कि ईडी ने पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 6 दिनों की रिमांड ही दी दी. न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत ने इसे अस्वीकार करते हुए सिर्फ 6 दिन की ही रिमांड दी. दोनों की रिमांड अवधि 13 मई को समाप्त होगी. बता दें कि मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उनके घरेलू सहायक जहांगीर आलम को ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई के बाद गिरफ्तार कर लिया.

 

ये भी पढ़ें : कांट्रेक्टर राजीव सिंह के ठिकाने से 1.50 करोड़ रुपये बरामद

 

7 ठिकानों पर ईडी की रेड जारी : 

सोमवार की सुबह से रात तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान जहांगीर आलम के घर से ईडी को 35 करोड़ 23 लाख रुपये कैश मिले. बता दें कि छापेमारी के दौरान नोट गिनने के लिए करीब 5 मशीनें मंगाई गई थीं, जिसमें से एक खराब भी हो गई थी.वही आज ED की टीम ने रांची में फिर 7 नये ठिकाने पर छापेमारी की है. दूसरे दिन मंगलवार को ED की टीम एक साथ 7 नये ठिकानों पर रेड मारी है. जानकारी के मुताबिक, सिंह मोड़ के पास एक बिल्डर के साथ-साथ रांची के रातू और ITI बस स्टैंड के पास रहने वाले दो बिल्डरों के यहां छापेमारी चल रही है. दूसरी तरफ ED की टीम ने रांची के डोरंडा इलाके में रहने वाले कांट्रेक्टर राजीव सिंह के ठिकानों पर छापा मारा है. सूत्रों के मुताबिक ठेकेदार राजीव सिंह के यहां से करोड़ों नगद बरामद हुए हैं. बरामद पैसों की गिनती के लिए बैंक से नोट गिनने वाली मशीन मंगवायी गयी है.