फोन पर अचानक बज रहा है अलार्म!

बिना डरे जानिए कारण

95

कोलकाता : फोन पर अचानक घंटी बजने की आवाज। यह लगातार बज रहा है। शुक्रवार दोपहर को कोलकाता समेत कई जगहों पर मोबाइल यूजर्स के फोन पर इमरजेंसी अलर्ट आया। कई लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि मोबाइल अचानक क्यों बज रहा है? कई लोगों को लगा कि मोबाइल फोन टूट गया है, कुछ ने तो डर के मारे फोन ही बंद कर दिया। क्या बात है?

चिंता का कोई कारण नहीं है। मोबाइल में कोई समस्या नहीं है, दरअसल यह केंद्र सरकार की ओर से एक चेतावनी संदेश है। यह अलर्ट पूरे देश में प्रायोगिक तौर पर भेजा जा रहा है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण या एनडीएमए द्वारा सभी एंड्रॉइड और आईफोन उपकरणों पर आपातकालीन अलर्ट भेजे जा रहे हैं। इसमें एक फ़्लैश संदेश भी है।

केंद्र द्वारा एक नई आपातकालीन चेतावनी प्रणाली विकसित की जा रही है। इसका उपयोग खतरे के समय आम जनता को सचेत करने के लिए किया जाएगा। यह चेतावनी प्रणाली जनता की सुरक्षा करने और आपातकाल के समय चेतावनी जारी करने के लिए डिजाइन की गई है। मोबाइल नेटवर्क न होने पर भी यह मैसेज आपके फोन तक पहुंच जाएगा।

ये फ़्लैश संदेश सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से कुछ मिनटों के अंतराल पर एक बार अंग्रेजी में और एक बार क्षेत्रीय भाषाओं में भेजे जा रहे हैं। इस बीप ध्वनि का उपयोग उपयोगकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया जाता है। यह अलर्ट सभी नेटवर्क पर भेजा जा रहा है। दूरसंचार मंत्रालय के मुताबिक यूजर्स को घबराने की कोई बात नहीं है। यह एक परीक्षण संदेश है।