Bike Craze के खिलाफ जागरूकता फैलाएगा अलबम आर-15

बढ़ती दुर्घटनाओं से चिंतित माइकल ने की अनोखी पहल

293

चाईबासा :पश्चिमी सिंहभूम जिले में आजकल स्टाइलिश तथा स्पोर्ट्स बाइक का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। साथ ही शहर के अंदर ऐसी ही स्टाईलिश बाइकों से युवा ना केवल फर्राटा भर रहे हैं, बल्कि बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट करने की उनकी प्रवृत्ति भी खूब बढ़ रही है। इसकी वजह से ही आज सड़क दुर्घटनाएं आम हो गयी हैं। जिला प्रशासन इस पर अंकुश लगाने की पुरजोर कोशिश कर रही है। लेकिन उद्दंड युवा अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में कमरहातु निवासी माइकल ने युवाओं को जागरूक करने के लिये अनोखा कदम उठाया है। उन्होंने इसके लिये पांच गीतों का एक म्यूजिक अलबम ‘आर-15 दिला दो डैडी’ तैयार किया है। इसके सारे गाने उन युवाओं को जागरुक करने के लिये लिखे गये हैं, जो माता-पिता से महंगी स्पोर्ट्स तथा स्टाइलिश बाइक की जिद करते हैं और खरीदने के बाद बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट करते हैं।

 

ये भी पढ़ें :  पाकिस्तान में स्थिति सुधरता देख बहाल की गई इंटरनेट सेवा

 

माइकल ने बताया कि अलबम का नाम आर-15 इसलिये रखा गया है क्योंकि चाईबासा में इसी बाइक का क्रेज युवाओं में अधिक है। फिर केटीएम बाइक है। अलबम में पांच गाने हैं। सारे गाने अलबम के हीरो माइकल, वीरू तथा डॉली पर फिल्माया गया है। इसकी शूटिंग चाईबासा के अलावे हरिगुटू(टुंगरी), ब्लू डॉल्फिन बाइपास, बरकुंडिया पुल के लोकेशनों पर की गयी थी। माइकल ने बताया कि अलबम बनाने में करीब बीस हजार रुपये की लागत आयी। माइकल अलबम में हीरो के अलावे निर्देशक, निर्माता, गीतकार, संगीतकार तथा गायक भी खुद ही हैं। माइकल ने बताया कि अलबम जल्द ही एमबी सीरीज नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जतायी है कि इस अलबम से बाइक के पीछे पागल युवा जागरुक होंगे। गौरतलब है कि शहर के आसपास के गांवों में जमीन बेचकर स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है। साथ ही लापरवाही तथा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन भी अब आम हो गया है। लेकिन युवाओं को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। सड़क दुर्घटनाओं में उनकी मौत की बढ़ती संख्या भी अब चिंताजनक हो गयी है।