KIFF 2022 के उद्घाटन समारोह के लिए टॉलीवुड में सभी फिल्मों की शूटिंग बंद रखने का निर्देश

फेडरेशन के निर्देश पर नई बहस शुरू

94

कोलकाताः 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ((Kolkata International Film Festival 2022 यानी KIFF 2022) का गुरुवार को उद्घाटन किया । इस फिल्म फेस्टिवल के लिए टॉलीवुड में फिल्मों की सभी शूटिंग बंद रखने का निर्देश दिया गया है। इस निर्देश पर टॉलीवुड में एक नयी बहस शुरू हो गयी है।

आपको बता दें कि बुधवार को ‘फेडरेशन ऑफ सिने टेक्निशियन एंड वर्क्स ऑफ ईस्टर्न इंडिया’ की ओर से टॉलीवुड को एक निर्देश भेजा गया था। जिसमें फेडरेशन ने कहा था कि गुरुवार की शाम नेताजी इंडोर स्टेडियम में 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन होगा। इस उद्घाटन समारोह में सभी को उपस्थित रहना चाहिए। इसके लिए गुरुवार को टॉलीवुड में सभी तरह की शूटिंग बंद रखी जाये।

इसे भी पढ़ेंः धान क्रय अधिप्राप्ति योजना की हुई शुरुआत

उल्लेखनीय है कि पिछले 2 वर्षों के महामारी के प्रकोप से मुक्त होकर कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईईएफ) इस बार ‘स्वमहिमा’ में लौटा है। गुरुवार को उद्घाटन समारोह में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान मौजूद रहेंगे। सौरभ गांगुली भी मौजूद रहेंगे। गांगुली की पत्नी डोना गांगुली उद्घाटन समारोह में अपनी नृत्य मंडली के साथ नृत्य पेश करेंगी।

नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस उद्घाटन समारोह में टॉलीवुड का एक बड़ा हिस्सा भी मौजूद रहेगा। फेडरेशन के निर्देश में कहा गया है कि फिल्म महोत्सव उद्घाटन समारोह में टॉलीवुड के अधिकांश कलाकार समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहेंगे।

इसके लिए गुरुवार को टॉलीवुड में इस दिन सभी तरह की शूटिंग बंद रखी जाये। लेकिन फेडरेशन के इस निर्देश को लेकर टॉलीवुड में एक नयी बहस शुरू हो गयी है।