महानगर में पेयजल परियोजना के लिए 700 करोड़ का आवंटन

महानगर के कई इलाकों में पेयजल की किल्लत नहीं होगी

54

कोलकाता, सूत्रकार : इस बार गर्मी के मौसम में महानगर के कई इलाकों में पेयजल की किल्लत नहीं होगी। पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में कोलकाता नगर निगम ने एक बड़ा कदम उठाया है। मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि जिन इलाकों में पेयजल की किल्लत होती थी, उन इलाकों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए करीब 700 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है।

उन्होंने कहा कि कोलकाता के कुछ संलग्न इलाके में कुछ जगहों पर पेयजल की समस्या है। ऐसे में इन रुपयों को खर्च कर समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने बेहला में पानी की समस्या के समाधान के लिए किये जाने वाले उपायों के बारे में भी बताया। बेहला में पानी की समस्या को दूर करने के लिए गार्डनरीच से पानी की पाइप लाइन को महेशतला दिशा से दक्षिण बेहला वार्डों तक ले जाया जाएगा। जादवपुर के आस-पास के वार्डों में पीने के पानी की समस्या को पूरा करने के लिए धलाई ब्रिज के पास एक जल परियोजना का निर्माण किया जाएगा। हालांकि, साथ ही मेयर ने बताया है कि 700 करोड़ रुपये से सिर्फ कनेक्टेड एरिया पर ही काम होगा।