लापता था अमन सिंह के गिरोह का सदस्य, खदान में मिला शव

163

झारखण्ड : पुलिस को अट्टा चक्की मोड़ के पास अलकडीहा ओपी क्षेत्र के नीचे लावारिस पड़ी लक्ष्मी खदान में एक युवक का शव मिला है. फिलहाल शव के अंदर मिले कंगन और कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान अमन सिंह गिरोह के सदस्य के रूप में की जा रही है. आनंद वर्मा है उनका नाम। शव की सही से शिनाख्त के लिए आनंद के परिजनों से संपर्क कर आज धनबाद एसएनएमएमसीएच आने को कहा गया है. हालांकि, उसके कपड़े और कड़ा से आनंद वर्मा के रूप में शव की पहचान की जा रही है. रविवार की शाम को शव बरामद हुआ है.बता दें कि आनंद अपने घर से 21 मार्च से लापता है. उसकी मां और भाई ने 31 मार्च को तिसरा थाना और अलकडीहा ओपी पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है.आनंद राजमिस्त्री महेश वर्मा का छोटा बेटा है. तिसरा थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अलकडीहा ओपी प्रभारी महेंद्र कुमार ने बताया कि शव पुरी तरह सड़ चुका है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल पंचनामा कर कार्रवाई की जा रही है. मृतक की पहचान होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई होगी. आनंद वर्मा अपराधिक प्रवृत्ति का था. अलग-अलग थानों में आनंद वर्मा के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस पिछले 2 महीने से उसकी तलाश कर रही. 2 आपराधिक मामलों में उसके खिलाफ वारंट भी जारी किया गया था.

 

इसे भी पढ़ें :  कबाड़खाने में मिला नवजात बच्ची का शव