कोलकाताः महानगर कोलकाता स्थित फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (FDDI) में लेदर गुड्स एंड एक्सेसरीज डिजाइन डिपार्टमेंट के 7वें सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने अपनी कला और हुनर का प्रदर्शन किया। छात्रों ने ऐसा अद्भुत नजारा प्रदर्शित किया, जिसे देखकर हर किसी ने उनकी मेहनत और हुनर की सराहना की
कॉलेज कैंपस में लेदर गुड्स एंड एक्सेसरीज डिजाइन डिपार्टमेंट के 7वें सेमेस्टर के छात्रोंने लेदर से बने बैग, कपड़े और अन्य एक्सेसरीज को अपने-अपने अंदाज में प्रदर्शित किया।
कैंपस में मौजूद टीचर और गेस्ट ने स्टूडेंट्स द्वारा बनायी गये बैग और कपड़े की डिजाइन देख कर काफी सराहा और उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं भी दीं।
इसे भी पढ़ेः Visva Bharati के कुलपति पर छात्रों ने फेंकी कुर्सियां, सुरक्षाकर्मियों से मारपीट
इस प्रेजेंटेशन में फ्यूजन ग्रुप की निधि कुमारी और किम्मी कुमारी द्वारा लगाया गया डिस्प्ले आकर्षण का केंद्र बना था। इनके द्वारा बनाया गया सभी प्रोडक्ट्स एवं उनकी डिजाइन चर्चा के केंद्र में था। सभी ने उनकी डिस्प्ले की काफी सराहना की और उन्हें बधाई भी दी।
वहीं, वैष्णवी, शिप्रा, प्रदुमन, दीक्षिता, कुश, निखिल, अमन और सलोनी द्वारा लगाया गया डिस्प्ले भी सभी को काफी पसंद आया। सभी छात्रों ने इसके लिए FDDI के टीचर्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके बिना यह सब बनाना संभव नहीं था।
हमारे साथ-साथ हमारे टीचर्स ने भी कड़ी मेहनत कर हमें हौसला दिया और हमारे प्रोडक्ट्स को और भी बेहतर बनाने में हमारी सहायता की है। खासकर बासु मित्रा मैम, रिस्टेन सर, प्रदीप सर और रेहमान सर ने हमारी काफी मदद की और हमारा हौसला बढ़ाया।