बिहार में सियासी हलचल के बीच रद्द हुआ अमित शाह का बंगाल दौरा

शाह दो दिवसीय दौरे पर 28 जनवरी को बंगाल आने वाले थे

56

कोलकाता, सूत्रकार : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बंगाल दौरा रद्द हो गया है। उन्हें रविवार को कोलकाता पहुंचना था। विशेष परिस्थितियों में शाह का बंगाल दौरा अचानक रद्द हो गया है। सूत्रों से पता चला है कि बिहार में राजनीतिक अनिश्चितता के कारण यह दौरा रद्द कर दिया गया है। शाह दो दिवसीय दौरे पर 28 जनवरी को बंगाल आने वाले थे। वे पार्टी के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक करते और मेचदा में एक सभा को संबोधित करते। यह सभा राज्य के विधानासभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में होने वाली थी।

गौरतलब है कि बंगाल के पड़ोसी राज्य बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है। ऐसी संभावना दिख रही है कि डेढ़ साल बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘महागठबंधन’ छोड़कर बीजेपी के सहयोगी बन सकते हैं। एक सूत्र के मुताबिक, अगर नीतीश एनडीए में लौटते हैं तो बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को कोई आपत्ति नहीं है।

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, नीतीश रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने रविवार सुबह जेडीयू संसदीय दल की बैठक बुलाई है और सोमवार को बीजेपी के समर्थन से वह दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। बिहार में राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव के कारण शाह का बंगाल दौरा स्थगित कर दिया गया है।