फरवरी के मध्य में अणुव्रत के गढ़ में गरज सकते हैं अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री की 11 फरवरी की रात कोलकाता आने की संभावना

88

कोलकताः फरवरी के मध्य से बीजेपी का मिशन 2024 जोरों पर शुरू हो रहा है। टूटे संगठन को फिर से खड़ा करने के लिए बंगाल बीजेपी के नेता लंबे समय से केंद्रीय नेतृत्व के भरोसे बैठे हैं।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य का दौरा पहले ही कर चुके हैं। अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बंगाल आने की संभावना जतायी जा रही है। नड्डा की तरह शाह का भी दौरा छोटा होगा।

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री 11 फरवरी की रात कोलकाता आएंगे। शाह 12 तारीख की सुबह पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। उनकी बैठक में पार्टी के संगठन में कमी और गुटबाजी का मुद्दा भी उठने की संभावना जतायी जा रही है। केंद्रीय गृहमंत्री एक ही दिन में दो जिलों में जनसभाएं करेंगे।

उनकी पहली सभा सुबह 11 बजे बीरभूम के सिउड़ी में हुई थी। दरअसल, अणुब्रत मंडल की गैरमौजूदगी में बीजेपी को बीरभूम में अच्छा प्रदर्शन करने का मौका दिख रहा है।

इसे भी पढ़ेंः रांची में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा का जिम्मा आठ आईपीएस अधिकारियों को

इसलिए प्रदेश के नेता भी बीरभूम का दौरा कर रहे हैं। सभा के बाद शाह जिले के नेताओं के साथ अलग से बैठक करेंगे। गौरतलब है कि इसी सप्ताह में राज्य की सीएम ममता बनर्जी भी बीरभूम में सभा की थीं।

शाह की अगली रैली हुगली के आरामबाग में हो सकती है। उसके बाद दोपहर 2 बजे से बैठक शुरु होगी। यहां बता दें कि 2019 में हुगली के आरामबाग लोकसभा क्षेत्र में भाजपा बहुत कम अंतर से हार गया था।

उस स्वैप गैप में हारी गई सीट पर कब्जा करने के लिए गेरुआ शिविर जी तोड़ मेहनत कर रहा है। बैठक करने के बाद शाह शाम 5 बजे कोलकाता लौट आएंगे।

उसी दिन दिल्ली लौट आएंगे। दरअसल, कुछ दिनों पहले बंगाल बीजेपी ने दावा किया था कि वह आगामी लोकसभा में राज्य से 25 सीटें जीतेगी, लेकिन गेरुआ खेमे के शीर्ष नेतृत्व अपनी-अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं।

यह निर्णय लिया गया है कि यदि लक्ष्य पूरा नहीं होता है तो कम से कम यह सुनिश्चित करने के लिए काम शुरू किया जाना चाहिए कि इस लक्ष्य तक पहुंचा जा सके।

इसके लिए बीजेपी उन सीटों पर ज्यादा ध्यान दे रही है, जो पिछली बार स्वैप मार्जिन से हार गई थी। सुनने में आ रहा है कि शाह खुद ऐसी सीटों पर सभा करना चाहते हैं।