बंगाल पहुंचे गृह मंत्री शाह, भाजपा नेताओं संग की बैठक

बंगाल भाजपा प्रभारी भी रहे मौजूद

157

कोलकाता : देश के गृहमंत्री अमित शाह बंगाल पहुंचे हुए है। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की मीटिंग में उन्होंने हिस्सा लिया। इस बैठक में उनके साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हालांकि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने तो हिस्सा नहीं लिया लेकिन अपना प्रतिनिधि जरूर भेजा था। लेकिन इस बैठक से पहले यानी बंगाल पहुंचने के साथ ही गृह मंत्री शाह ने बंगाल भारतीय जनता पार्टी के संगठन का हाल चाल भी जाना। यह शायद पहली ही बार था जब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में संगठन के नेताओं के साथ बैठक की ।

सभी बड़े नेता रहे मौजूद

इस बैठक में बंगाल भाजपा के लगभग सभी बड़े नेता मौजूद रहे। जिसमें बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष इसके अलावा संगठन के भी कई नेता मौजूद रहे। बताते चलें कि बंगाल में अगले साल पंचायत के चुनाव इसके अलावा 2024 में भी लोकसभा के चुनाव है। चुनाव से पहले भाजपा अपने सभी खामियों को दूर करने की कोशिश कर रही है। इसलिए कभी राज्य में तो कभी दिल्ली में संगठन की लगातार बैठक हो रही है। अमित शाह का बैठक भी इसी का एक हिस्सा था।

30 मिनट चली बैठक

अमित शाह संग भाजपा नेताओं की बैठक लगभग 30 मिनट तक चली। बैठक के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि ‘हमने गृह मंत्री को पश्चिम बंगाल में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया है। उन्हें पंचायत चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों के बारे में भी बताया गया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचने का आग्रह किया।

 

अमित शाह ने फोन कर बुलाई थी बैठक
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शाह ने कल सुकांत मजुमदार को फोन कर इस बैठक के बारे में बताया था। इस फोन के साथ ही कई तरह के कयास भी लगाए जाने लगे थे। जिसमें सबसे पहला कयास था, बंगाल भाजपा के नेताओं के बीच की दूरियां। खासकर दिलीप घोष और शुभेंदु अधिकारी के बीच की। दोनों लगातार एक दूसरे पर लगातार बिना नाम लिए निशाना साधते रहे हैं। इन्हीं सब वजहों के कारण टीएमसी को भी भाजपा पर निशाना साधने का मौका मिल जा रहा है। सुत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गृह मंत्री को इन सभी बातों की भनक लगी थी। इसी कारण से इस बैठक को बुलाया गया था।

 

इससे पहले बंगाल पहुंचने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने बहुत ही गर्मजोशी से गृह मंत्री का स्वागत किया था। लोक कलाकारों को भी बुलाया गया था और पटाखे भी फोड़े गए थे।