Amit Shah ने Manipur का किया दौरा, किये कई अहम फैसले

101

मणिपुर : पूर्वोत्तर भारत के मणिपुर में पिछले एक महीने से जातीय हिंसा लगातार जारी है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने चार दिवसीय मणिपुर दौरे पर हैं। इस दौरान शाह ने इंफाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पिछले 6 वर्षों से जब से मणिपुर में भाजपा की सरकार आई मणिपुर में बंद, कर्फ्यू और हिंसा से मुक्त था। मणिपुर में डबल इंजन की सरकार ने विकास के सभी पैमानों में अभूतपूर्व सिद्धि हासिल की है। वहीं पिछले 1 महीने में मणिपुर में काफी हिंसक घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों की हिंसा में मृत्यु हुई है उनके परिजनों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी, उनकी और भारत सरकार की तरफ से संवेदना व्यक्त करते हैं।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इन 2 दिनों में उन्होंने मणिपुर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल और पीड़ित परिवारों से मिलने का प्रयास किया है। उन्होंने अधिकारियों के साथ भी बैठक की है। शाह ने कहा कि भारत सरकार हिंसा की वजह, हिंसा की जिम्मेदारी समेत विभिन्न मामलों की जांच के लिए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस स्तर के रिटायर्ड जज के न्यायिक आयोग गठित कर जांच करेंगे। बता दें कि 29 अप्रैल को मणिपुर हाईकोर्ट के जल्दबाजी में लिये गये फैसले के कारण जातीय हिंसा की शुरुआत हुई है। गौरतलब है कि एक ओर जहां अमित शाह ने जांच के लिये कमेटी का गठन किया है। वहीं राजीव सिंह को मणिपुर का DGP नियुक्त किया गया है। साथ ही पी डोंगेल को OSD (गृह) नियुक्त किया गया है।