अमित शाह 24 मई को जामताड़ा में करेंगे चुनावी सभा, बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए मांगेंगे वोट

113

जामताड़ा : गृह मंत्री अमित शाह 24 मई को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. वे जामताड़ा के मेझिया गांव में एक अहम चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वह दुमका सीट से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए लोगों से वोट की अपील करेंगे.इसे लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. अमित शाह के कार्यक्रम के लिए दुर्गा मंदिर मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.जामताड़ा मेझिया गांव में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. अमित शाह के कार्यक्रम की सफलता को लेकर पार्टी कार्यकर्ता भी जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : सुरदा माइंस को मिला एनवायरनमेंटल क्लियरेंस

पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर समर्थकों में काफी उत्साह है. कार्यकर्ताओं का मानना ​​है कि अमित शाह के कार्यक्रम से संथाल परगना का माहौल बदल जायेगा. दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी की जीत होगी और इस बार बीजेपी के 400 पार के नारे का सपना साकार होगा. झारखंड में दुमका लोकसभा सीट काफी हॉट सीट माना जा रहा है. बीजेपी जहां इस सीट पर अपनी जीत बरकरार रखना चाहती है, वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा अपनी खोई हुई सीट और प्रतिष्ठा बचाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. इस बार बीजेपी ने संथाल से सोरेन परिवार की बहू सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं झामुमो की ओर से नलिन सोरेन को प्रत्याशी बनाया गया है.