केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को श्रीनगर के लाल चौक के पास स्थित प्रताप पार्क में बलिदान स्तंभ स्मारक की आधारशिला रखेंगे। इसे देखते हुए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं प्रताप पार्क के आसपास बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार से एसएसजी कमांडो और गृह मंत्री की सुरक्षा कवर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को अपने अंडर ले लिया है। इससे पहले मॉक ड्रिल के दौरान लोगों में हलचल भी देखी गई। इस दौरान सड़क पर दोनों ओर के ट्रैफिक को रोक दिया गया था।
इसके अलावा एलजी के सलाहकार आरआर भटनागर, डिवकॉम वीके बिधूड़ी और एसएमसी के कमिश्नर अथर आमिर खान समेत अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। सुरक्षाबलों द्वारा प्रताप पार्क से सटी प्रेस एन्क्लेव में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन भी चलाया। इस दौरान वहां की इमारतों की तलाशी ली गई। हर इमारत को सैनिटाइज किया गया। यह इलाका समारोह स्थल से काफी करीब है। बता दें कि श्रीनगर पहुंचने पर शाह द्वारा कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। इससे पहले एसकेआईसीसी श्रीनगर में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित वितस्ता महोत्सव में भाग लिया।