अपराधियों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर हमला

दो सब इंस्पेक्टर घायल

289

रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के बरियातू पहाड़ में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला हुआ है। हमले में दो सब इंस्पेक्टर घायल हो गये हैं। यह घटना सोमवार की देर रात हुई है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पुलिस को बाइक की चाबी से मारकर घायल कर दिया और दोनों सब इंस्पेक्टर की मोबाइल छीन ली. पुलिस बरियातू पहाड़ में आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात कोचिंग सेंटर से घर लौट रहे कई छात्रों के साथ बरियातू पहाड़ के पास तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर मोबाइल की लूट की थी। छात्रों ने बरियातू थाना में छिनतई की शिकायत की। पुलिस को सूचना मिली की बरियातू पहाड़ के पास स्थित इमली पेड़ के पास लूटपाट में शामिल अपराधी बैठे हुए हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए आनन-फानन में बरियातू थाना के दो सब इंस्पेक्टर अविनाश कुमार और हेमंत भोक्ता बरियातू पहाड़ी के पास पहुंचे। पुलिस जैसे ही अपराधियों के पास पहुंची एक अपराधी ने अपने पॉकेट में रखें बाइक की चाबी को निकाला और सब इंस्पेक्टर के सिर पर हमला कर दिया। हमला के बाद दोनों अपराधी वहां से फरार हो गये। थोड़ी ही देर बाद बरियातू थाने की एक और टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले पहाड़ी का फायदा उठाकर दोनों अपराधी फरार हो गये। अपराधियों के हमले में घायल दोनों सब इंस्पेक्टर को सिर में हल्की चोट आयी है।