चोरी की 16 बाइक बरामद

नाबालिग समेत पांच गिरफ्तार

90

चाईबासा : चाईबासा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी की 16 बाइक के साथ नाबालिग समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हरीश मुंडा, जयधन मुंडा, गुरा सिंकू, राजेंद्र पिंगुआ उर्फ विजय और एक नाबालिग शामिल है। जानकारी देते हुए हाट गम्हारिया थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर त्योहारी सीजन पर पूर्व अपराधकर्मियों की गतिविधि पर नजर रखने को कहा गया था। इसी के तहत सभी का सत्यापन भी करना था। इसी क्रम में सूचना मिली की हरीश मुंडा चोरी की बाइक खरीद बिक्री कर रहा है। छापेमारी के दौरान उसके पास से चोरी की छह बाइक बरामद किया गया। उसकी निशानदेही में अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया और अन्य 10 बाइक बरामद की गई। पूछताछ में यह जानकारी मिली की सभी चोरी की बाइक का नंबर प्लेट बदलकर गांव वालों को सस्ते दामों में बेच दिया करते थे। नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया जबकि अन्य को जेल भेज दिया गया।