रिम्स में फिर भिड़े डॉ हेमंत नारायण व डॉ प्रकाश

जनवरी 2018 में भी मारपीट हुई थी

115

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में डॉक्टरों के बीच मारपीट कोई नई बात नहीं है। इस बीच शुक्रवार को एकबार फिर डॉ हेमंत नारायण और डॉ प्रकाश भिड़ गए। विवाद शुरू होने के बाद मामला धक्का मुक्की तक पहुंच गयी। इसके बाद दोनों को काफी मशक्कत के बाद शांत कराया गया। सुपरिटेंडेंट ने दोनों को काफी समझाया तब जाकर वे शांत हुए।

मारपीट से पहले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में डॉक्टरों के साथ काफी देर तक बैठक की। जिसमें उन्होंने हॉस्पिटल में अव्यवस्था को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री एक्शन मोड में नजर आए। सीटीवीएस डिपार्टमेंट के डॉ राकेश चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही उनपर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है। वहीं कार्डियोलॉजी के डॉ प्रकाश की एक महीने की सैलरी काटते हुए शोकॉज जारी किया है।

कार्डियोलॉजी के दोनों डॉक्टरों के बीच जनवरी 2018 में भी मारपीट हुई थी। इस दौरान डॉ प्रकाश कुमार और डॉ हेमंत नारायण की मारपीट में डॉ हेमंत नारायण का पैर व डॉ प्रकाश कुमार का हाथ टूट गया था।

 

यह भी पढ़ें- झारखंड, पश्चिम बंगाल के कई ठिकानों पर ईडी का छापा