फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ 25 नवंबर को ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी रिलीज

फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' गुरु दत्त को समर्पित

118

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल की फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ 25 नवंबर को ओटीटी प्लेटफार्म ZEE5 पर रिलीज होगी।
आर बाल्की के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ गुरु दत्त को समर्पित है।

सनी देओल और दुलकर सलमान की साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज किया जाएगा।
सन्नी देओल ने ट्वीट करके ‘चुप’ की ओटीटी रिलीज की खुशी अपने फैंस के साथ शेयर की है।

सन्नी देओल ने अपना, दुलकर सलमान और पूजा भट्ट का मोशन पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस पोस्टर को शेयर करने के साथ सनी देओल ने कैप्शन में लिखा, इस नए सीरियल किलर के इरादों को चुप करने आ रहा हूं मैं। चुप जीफाइव पर 25 नवंबर को देखिए’।