भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27 सक्रिय मामले बढ़े

कोरोना से एक व्यक्ति की मौत।

नई दिल्लीः देश में पिछले 24 घंटे में तीन राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 27 सक्रिय मामले बढ़े है। जबकि एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि 219 करोड़ 56 लाख से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। इस दौरान देश में कोरोना के 862 नये मामले समाने आये है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 1,503 लोग कोरोना मुक्त हुए है। जिससे अब कोरोना से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,40,93,409 हो गयी है। स्वास्थ्य दर 98.76 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने यह भी बताया कि पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 21 सक्रिय मामले सामने आये है। उसके बाद कर्नाटक में तीन, मणिपुर में दो तथा केन्द्रशासित प्रदेश में अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर एक सक्रिया मामला सामने आया है।

इसे भी पढ़ेः Surya Grahan 2022 : भारत में आज शाम 4.29 बजे से आरंभ होगा सूर्य ग्रहण

इस बीच कोरोना महामारी से एक व्यक्ति की मौत हुई है। कोरोना से मृतकों की संख्या 5,28,980 तक पहुंच गयी है। मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

वहीं तमिलनाडु में 185 मामले घटकर 2939 रह गई है। दूसरी ओर, केरल में भी 150 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 3,735 रह गई है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 67,44,977 तक पहुंच गयी।

इसके अलावा, राजधानी दिल्ली में कोरोना के 38 मामले घटकर सक्रिय संख्या 385 रह गयी है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 1978783 तक पहुंच गयी है।

कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के तीन मामले बढ़कर 2,329 हो गए हैं। जबकि कोरोना से ठीक महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2,496 हैं और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 79,79,019 हो गयी है। यहां मृतकों की संख्या 1,48,379 पर बरकरार है।पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 83 घटकर 1,268 रह गयी है।

corona in India in last 24 hourscovidelatest news of west bengallettest news of new delhi