क्रिसमस से पहले बेकरी में लगी भयावह आग

कोरोना के बाद से बंद था केक बनाने का काम

कोलकाता: क्रिसमस से पहले चारू मार्केट थानांतर्गत टॉलीगंज रोड इलाके में एक बेकरी में आग लग गयी। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गयी। सूचना पाकर 10 दमकल इंजन मौके पर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उक्त बेकरी में केक बनाने का काम साल 2020 में कोरोनाकाल के समय से बंद था। इस बेकरी के मालिक ऋषिकेश दास की मौत भी कोरोना से हो गयी है। उसके बाद से ही इस बेकरी में उत्पादन बिल्कुल बंद था।

यह भी पढ़े : आसनसोल भगदड़ मामले में भाजपा नेता चैताली तिवारी से 2 घंटे तक पूछताछ

इस बेकरी का इस्तेमाल स्टोर रूम के तौर पर किया जा रहा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार की तड़के 3.15 बजे बेकरी में आग लगी थी। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले बेकरी से आग की लपटें निकलते देखी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस और दमकल को दी गयी। सूचना पाकर 10 दमकल इंजन मौके पर पहुंचे। बेकरी में दाह्य पदार्थ ज्यादा थी जिसके कारण आग बुझाने में काफी परेशानी हुई। सुबह करीब 4.30 बजे आग को नियंत्रित किया गया। इस अग्निकांड में पूरी बेकरी जलकर राख हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग कैसे लगी, इसका पता लगाया जा रहा है। प्राथमिक जांच में पता चला कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। फिलहाल, दमकल और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

bakerychristmas festivalfire broke