बार में मालिक और स्टाफ से मारपीट, 2 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमीशन को भेजा गया ईमेल, पासपोर्ट व वीजा की जांच का किया अनुरोध

137

कोलकाता: न्यू मार्केट थानांतर्गत फ्री स्कूल स्ट्रीट स्थित इलाके में स्थित बार में बार मालिक और स्टाफ से मारपीट के आरोप में दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान सिराजुल आलम खान और नफी खान के रूप में हुई है। दोनों बाप- बेटे हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार की रात 10 बजे उक्त घटना घटी। बार के मालिक सुजीत बक्सी ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी है। शिकायत के अनुसार बांग्लादेशी नागरिक दोनों बाप- बेटे सिराजुल और नफी ने बार के मालिक सुजीत बक्सी तथा उसके स्टाफ से मारपीट की।

इसे भी पढ़ेः West Bengal शिक्षा विभाग का ग्रुप डी के 1698 कर्मचारियों को नोटिस

इस मारपीट में मालिक और उसका स्टाफ शंकर रूद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

दूसरी तरफ मामले की जांच में पुलिस ने दोनों बाप व बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में डीसी (सेंट्रल) रूपेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी की सूचना आरोपियों के परिजनों को दे दी गयी है।

इसके अलावा सर्कस एवेन्यू स्थित बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमीशन को ईमेल कर घटना की जानकारी दी गयी है। इसके साथ ही उनसे दोनों के पासपोर्ट और वीजा की जांच का भी अनुरोध किया गया है।