गड्ढों को भरने में बीबीएमपी नाकाम : कर्नाटक हाईकोर्ट

मामले की अगली सुनवाई 2 नवंबर को

बेंगलुरुः कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा कि बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) शहर की सड़कों पर बने गड्ढों को भरने को लेकर दिए गए उसके आदेशों को लागू करने में पूरी तरह से विफल रही है। अदालत ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई जारी रखी है।

मुख्य न्यायाधीश प्रसन्न बी वरले की अध्यक्षता वाली खंडपीठ को याचिकाकर्ताओं के वकील ने बताया कि गड्ढों के कारण हो रहे हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है और अवैज्ञानिक तरीके से गड्ढों को भरने की वजह से ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं।

बीबीएमपी अधिवक्ता ने गड्ढों को भरने के लिए नगर निकाय द्वारा किए गए प्रयासों पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

अदालत ने कहा कि बीबीएमपी अपने काम में ‘पूरी तरह से विफल’ रही है। अदालत ने उसे एक हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया जिसमें बताया जाए कि अब तक कितने गड्ढों को भरा गया है।

मामले की अगली सुनवाई 2 नवंबर को होगी।

इसे भी पढ़ेः केरल : नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने के दोषी को 20 साल की कैद

bjp karnatakakarnatakakarnataka court justice hp sandesh slams acbkarnataka high courtkarnataka high court judgekarnataka in hindikarnataka news livekarnataka state