बंगालः स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की छुट्टी रद्द

-बंगाल में बच्चों के मौत के मामला

कोलकाताः बंगाल में बच्चों के मौत के मामलों बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। बच्चों की मौत मुख्य तौर पर श्वास नली में संक्रमण (एआरआई) के कारण हुई हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी।

विभाग ने एक आधिकारिक आदेश में कहा, राज्य में वर्तमान स्थिति को देखते हुए सभी को अपने तैनाती की जगह उपस्थित रहना होगा। बुखार संबंधी क्लीनिक को 24 घंटे काम करते रहना है।

इसे भी पढ़ेंः फ्लाइट में चढ़ने से पहले अणुव्रत ने किया तबियत बिगड़ने का दावा

बता दें, सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि एआरआई के कारण अब तक 19 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, जिनमें छह बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने लोगों से खतरे से निपटने के लिए फिर से मास्क का उपयोग शुरू करने का आग्रह किया था।

उल्लेखनीय है कि एआरआई के चलते इस बीच कई बच्चों की मौत हो चुकी है। इसे लेकर राज्य सरकार काफी चिंतित है। इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने स्वास्थ्य विभाग को जरूरी चिकितस्कीय व्यववस्था करने का निर्देश दिया है।

health department of west bengalhospitalLETEST NESWS OF WEST BENGAL