8 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र
10 फरवरी को वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पेश कर सकती हैं बजट
कोलकाताः राज्य का बजट सत्र 8 फरवरी से शुरू होगा। उस दिन बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल सीवी आनंद बोस के अभिभाषण से होगी। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद विधानसभा में उनका यह पहला अभिभाषण होगा। 9 फरवरी को शोक प्रस्ताव आएगा।
उस दिन मंत्री सुब्रत साहा और मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। 10 फरवरी को बजट पेश किया जा सकता है। पिछले साल की तरह इस बार भी वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य बजट पेश करेंगी। बता दें कि पहले यह चर्चा की थी कि इस साल बजट सत्र 6 फरवरी से शुरू हो सकता है, लेकिन बाद में विधानसभा सचिवालय में चर्चा में 8 फरवरी को बजट सत्र के शुरू होने की तारीख तय की गई है।
इसे भी पढ़ेंः बीसीसीएल डेंजर जोन के 15 हजार आवासों को करेगी ध्वस्त
लेकिन अभी तक आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है। राज्य सरकार इस संबंध में इसी सप्ताह अधिसूचना जारी कर सकती है। विधानसभा सूत्रों के मुताबिक, सत्र 24 फरवरी तक जारी रह सकता है। हालांकि विधानसभा के एक अधिकारी ने बताया कि 8 तारीख को
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद बजट पेश करने के अलावा कई विधेयक भी पेश किए जा सकते हैं। इसलिए निश्चित रूप से यह कहना संभव नहीं है कि सत्र 24 तारीख को समाप्त होगा। सब कुछ बिजनेस एडवाइजरी कमेटी के फैसले पर निर्भर करेगा।