बीच सड़क पर खड़ी गाड़ी धू-धूकर लगी जलने, मचा हड़कंप

15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

109

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के राजाबाजार में सड़क पर खड़ी एक गाड़ी में अचानक आग लग गई। इससे हड़कंप मच गया। सोमवार की सुबह विक्टोरिया कॉलेज के सामने हुई घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

बताया जा रहा है कि आग पास की एक कार में फैल गई।  दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल अधिकारियों का मानना ​​है कि टायर में आग लग गई और आग तेजी से फैल गई। हालांकि कार में आग किस वजह से लगी यह अभी पता नहीं चल पाया है।

इसे भी पढ़ेंः 50 करोड़ की हेरोइन के साथ जिम्बाब्वे के 2 नागरिक गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना से सप्ताह के पहले कार्य दिवस पर शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार राजाबाजार से श्यामबाजार की ओर जा रही थी। कार में आग लग गई।  बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी उस समय कार में एक व्यक्ति भी था।