कोलकाताः बेलगाम वाहन ने सिविक वॉलिंटियर को रौंदा

तेज रफ्तार अंबेस्डर ने उन्हें कुचल दिया

कोलकाता : महानगर के तारातला मोड़ पर ड्यूटी पर मौजूद एक सिविक वॉलिंटियर को एक बेलगाम वाहन ने रौंद दिया है। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हुई है।

उसकी पहचान अमित चक्रवर्ती के तौर पर हुई है। पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि अमित बीती रात 12:30 बजे के करीब तारातला मोड़ पर वाहनों की गति मापने की ड्यूटी में तैनात थे। उसी समय एक तेज रफ्तार अंबेस्डर ने उन्हें कुचल दिया।

घटना के बाद घातक वाहन मेट्रो के खंभे से भी जा टकराई। चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया गया है। इधर गंभीर हालत में सिविक वॉलिंटियर को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके पहले उल्टाडांगा में भी इसी तरह की दुर्घटना हुई थी।

metro polesTaratala Modeunruly vehicle ran over a civic volunteerतारातला मोड़बेलगाम वाहन ने सिविक वॉलिंटियर को रौंदामहानगर के तारातला मोड़मेट्रो के खंभे