पुलिस को गोली मारकर कर दूंगी छलनीः सुब्रत दत्ता

बंगाल महिला कांग्रेस नेत्री के बिगड़े बोल

पश्चिम बंगालः राज्य में पंचायत चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। बंगाल की प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुब्रत दत्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस को गोली मारने की धमकी देकर विवादित बयान दिया है।

सुब्रत दत्ता शुक्रवार को बीरभूम के हंसन में ‘भारत जोड़ो’ कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। भाषण देते हुए उन्होंने पुलिस द्वारा गोली चलाने की निंदा करते हुए कहा कि वह पुलिस की सारे शरीर में गोली मारकर छलनी कर देंगी।

सुब्रत दत्ता के इस बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया है। वहीं, तृणमूल और भाजपा ने टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की है। इसे लेकर बंगाल में राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है और पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गयी है।

उन्होंने कहा कि पुलिस कुछ नहीं करती है।  पुलिस तृणमूल कांग्रेस की पुलिस है, लेकिन मेरे और आपके टैक्स के पैसे से पुलिस को वेतन दिये जाते हैं। इसलिए पुलिस से बिल्कुल भी न डरें।

खींचें कर ले जाएं और कहें कि हमारे यहां हिंसा चल रही है। तुम यहां खड़े हो। फिर देखिए वे क्या करते हैं? क्या बम मारना होगा ? यदि ज़रूरत पड़ी तो मारना होगा।

अगर कोई कहता है कि वे यहां सिर में गोली मार देंगे, तो हम भी कहते हैं, हम पुलिस के पूरे शरीर को गोली मारकर छलनी कर देंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम भी जानते हैं कि इससे दो-चार लाशें गिरेंगी। हम ऐसे ही चलेंगे। हमारी पीठ दीवार से टिक गयी है, दीवार टूट गई है, हम अब और नहीं सुनेंगे।

बता दें कि, तृणमूल जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर पंचायत चुनाव से पहले साल 2013 में बीरभूम के परुई के कस्बा इलाके में एक जनसभा से पुलिस पर ‘बम’ फेंकने और निर्दलीय उम्मीदवारों के घर जलाने की धमकी देने का आरोप लगा था।

अनुब्रत मंडल इस समय गौ तस्करी के एक मामले में जेल में हैं। तृणमूल के उपाध्यक्ष मलय मुखोपाध्याय ने शुक्रवार को बीरभूम में कांग्रेस नेता सुब्रत के भाषण के बारे में कहा कि अब विपक्ष इस तरह के गरमागरम भाषणों से बाजार को गर्म करने की कोशिश कर रहा है।

कांग्रेस के पास कुछ नहीं है। इसलिए वो ये सब कह कर सुर्खियों में आने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों ने पहले ही सभी हिंसा का जवाब दिया है। भाजपा के बीरभूम जिला अध्यक्ष ध्रुव साहा ने कहा कि कांग्रेस के पास कुछ भी नहीं है। इसलिए ये सब कह रहे हैं। लोगों ने उन्हें ठुकरा दिया। भविष्य में भी करेंगे।

panchayat elections in west bengalState Mahila Congress President of BengaTrinamool Congress Policeतृणमूल कांग्रेस की पुलिसपश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावबंगाल की प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुब्रत दत्ताभारत जोड़ो कार्यक्रम