अदालतों को चाइल्ड फ्रेंडली होने की जरूरतः जस्टिस अपरेश सिंह

पोस्को अधिनियम की जानकारी दी गई

113

रांची : रांची के धुर्वा स्थित ज्यूडिशियल एकेडमी में सेमिनार का आयोजन किया गया।

जिसमें यौन अपराध से बच्चों की हिफाजत और कानूनी प्रावधानों के तहत आरोपियों को सजा दिलाने के उद्देश्य से पोस्को अधिनियम की जानकारी दी गई।

जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जस्टिस अपरेश सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम में हाईकोर्ट के कई जज सहित संबंधित तमाम अधिकारी मौजूद थे।

कार्यक्रम का विषय इफेक्टिव इंप्लीमेंटेशन ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस रहा। जस्टिस अपरेश सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद संबंधित अधिकारियों को सजग होकर काम करने का निर्देश दिया ताकि पोक्सो अधिनियम बेहतर तरीके से लागू हो सके। इस अधिनियम से बच्चों को इंसाफ मिल सके।

जस्टिस अपरेश सिंह ने कहा कि बच्चे अपराध की दुनिया में कदम रख रहे है जो चिंता का विषय है। तमाम जिलों में काउंसलर की नियुक्ति की जरूरत पर भी बल दिया।

अपरेश सिंह ने चतरा के कोर्ट को मॉडल कोर्ट बताया। उन्होंने कहा अदालतों को चाइल्ड फ्रेंडली होने की भी जरूरत है ताकि बगैर हिचक के पीड़ित बच्चे अपनी बात को रख सकें।

 

 

यह भी पढ़ें – हरमू मैदान में 15 से 21 जनवरी तक होगी श्री राम कथा