सुबह 4 बजे से ही बाबा बैजनाथ को जलाभिषेक करने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

152

रांची/देवघर : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा नगरी देवघर में लाखों की संख्या में शिव भक्त जुटे हैं। बैद्यनाथ धाम की धरती पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बाबा को जल चढ़ाने के लिए शुक्रवार की रात से ही श्रद्धालु अपने-अपने होल्डिंग पॉइंट पर कतार लगाकर विश्राम कर रहे थे। शनिवार की सुबह 3:50 बजे ‘बोल बम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयघोष के साथ बाबा मंदिर में जल चढ़ाना शुरू हुआ जो लगातार जारी है।

 

एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा को जल चढ़ाएंगे :

प्रशासन मान रहा है कि दिन भर में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा को जल चढ़ाएंगे। इसे देखते हुए लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने पहले से ही अप्रत्याशित भीड़ का ध्यान रखा है। पूरी रूट लाइन के साथ ही बेड़ कॉलेज, क्यू कॉम्प्लेक्स, नाथबाड़ी और मंदिर परिसर में कतार में लगे कांवड़ियों के लिए सुविधाओं के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. उनकी भक्ति भावना को जाग्रत रखने के लिए पूरे रूट लाइन में पीने के पानी, साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधाओं, बायो-टॉयलेट, रोशनी के साथ-साथ शिवधुन खेलने की व्यवस्था की गई थी।

 

यह भी पढ़े : https://sutrakarsamachar.com/amp/har-har-mahadev-echoed-from-rameshwar-to-kathmandu-on-mahashivratri/