कच्चा तेल करीब 94 डॉलर प्रति बैरल

पेट्रोल-डीजल का दाम स्थिर

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट के साथ ब्रेंट क्रूड 94 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेंड कर रहा है।

इस बीच सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। मुंबई में पेट्रोल का भाव 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल मामूली बढ़त के साथ 94 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड 0.28 फीसदी यानी 0.26 डॉलर की गिरावट के साथ 93.60 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

इसे भी पढ़ेःगरीबी के खिलाफ जंग में तकनीक का इस्तेमाल : पीएम मोदी

वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड भी 0.38 फीसदी यानी 0.33 डॉलर लुढ़कर 86.59 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है।

crude oilcrude oil as fuelcrude oil gcsecrude oil in dieselcrude oil performancecrude oil pricecrude oil pricescrude oil refining processdieseldoes petrol track the price of crude oilhow crude oil is extractedhow petrol is made from crude oilpetrolpetrol diesel pricepetrol diesel price hike todaypetrol diesel price news todaypetrol diesel pricespetrol diesel prices news