सुन्दरवनः जरूरतमंद में शीतकालीन वस्त्र वितरण

आनंदधारा एवं सुंदरवन टाइगर विडो वेलफेयर सोसाइटी की पहल

सुन्दरवनः आनंदधारा (पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट, कोलकाता) एवं सुंदरवन टाइगर विडो वेलफेयर सोसाइटी ने संयुक्त रूप से दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरवन क्षेत्र में जरूरतमंदों में शीतकालीन वस्त्र वितरण किया।

सुंदरवन के लहिरीपुर क्षेत्र के रजत जुबली हाई स्कूल में बाघ या मगरमच्छ के हमले का शिकार बने लोगों में वस्त्र वितरण किया गया।

असीम गायेन के नेतृ्त्व में रंगबेलिया क्षेत्र के मित्रबाड़ी, आनंदपुर, लक्स बागान, लहिरीपुर क्षेत्र, रजत जयंती, साधुपुर, बनिखली, एनपुर, जहर कॉलोनी, तिप्लघेरी, चरघेरी, पखीराला, आरामपुर, सोनागांव में जरूरतमंदों में गर्म कपड़े वितरण दिए गए।

गोसाबा क्षेत्र के दुल्की गांव में भी आनंदधारा (पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट) और सुंदरबन टाइगर विडो वेलफेयर सोसाइटी द्वारा वस्त्र वितरण किया गया।

वस्त्र विरतण कार्यक्रम में गोसाबा प्रखंड स्थित आनंदधारा पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आर के सिंह एवं सम्पादिका अमिता जयसवाल, पापिया सिंह, मोनू गोंड और सुंदरवन बाघ विधवा कल्याण समाज के विशिष्ट और गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

आनंदधारा (पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्टकोलकाता)सुंदरवनसुंदरवन टाइगर विडो वेलफेयर सोसाइटी