बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर 2 लाख की ठगी, जामताड़ा गैंग का 4 सदस्य गिरफ्तार

बरानगर में किराये के मकान में चल रहा था ठगी का धंधा 4 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 16 एटीएम कार्ड और 4 सिमकार्ड जब्त

कोलकाता : बिजली का बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने का झांसा देकर 2 लाख की ठगी के मामले में कोलकाता पुलिस की बैंक फॉड शाखा की टीम ने जामताड़ा गैंग के 4 सदस्यों को उत्तर 24 परगना जिले के बरानगर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रवि कुमार मंडल (29), अभिषेक सिंह (20), रंजीत शर्मा (26) और चंदन सिंह (25) के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी झारखंड के जामताड़ा के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से 4 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 16 एटीएम कार्ड और 4 सिमकार्ड जब्त की गयी है।

यह भी देखें : जामताड़ा गैंग को प्री- एक्टिवेटेड सिमकार्ड सप्लाई करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

डीसी (साइबर क्राइम) अतुल वी ने बताया कि गत 11 अक्टूबर को बहूबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि सीईएससी अधिकारी बनकर एक व्यक्ति को फोन किया गया था और बकाया बिजली के बिल का भुगतान करने के लिए एक सॉफ्टवेयर क्विक सपोर्ट डाउनलोड करने के लिए कहा गया था। पीड़ित व्यक्ति ने उक्त सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर इंटरनेट बैंकिंग के जरिए 11 रुपये का भुगतान कर दिया। मगर, कुछ देर बाद उसे पता चला कि उसका मोबाइल हैक कर लिया गया है और उसके अकाउंट से 2 लाख रुपये निकाल लिये गये हैं। इसके बाद ही उसने घटना की शिकायत बहूबाजार थाने में दर्ज करायी। मामले की जांच का जिम्मा बैंक फ्रॉड शाखा को सौंपा गया। जांच में बैंक फ्रॉड शाखा के अधिकारियों को पता चला कि जामताड़ा गैंग के सदस्यों ने बरानगर में डेरा जमाया है। यहां किराये के मकान में ठगी का धंधा चलाया जा रहा है। इसके बाद ही टीम ने उक्त इलाके में छापामारी अभियान चलाकर 4 आरोपियों को मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया। उन चारों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उन सभी को 3 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

2lakhs.electricity connection fraud4 people arrestedFraud