IMF का भारत के G-20 एजेंडे को समर्थन

भारत को मिली जी-20 की अध्यक्षता

वाशिंगटनः अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा है कि वह भारत के जी-20 एजेंडे का ‘पूरा समर्थन’ करता है, जो मौजूदा वैश्विक संकटों से संबंधित उन मुद्दों पर आम सहमति बनाने की योजना पर काम कर रहा है। जिन पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।

बता दें कि भारत ने गुरुवार को  औपचारिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की।

इसे भी पढ़ेः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जी-20 समूह की अध्यक्षता ग्रहण करने पर ‘टीम इंडिया’ को बधाई दी

IMF के नीति समीक्षा विभाग की निदेशक सेला पजारबासियोग्लू अगले सप्ताह भारत और चीन की यात्रा करने वाले हैं।  उन्होंने कहा कि वे (भारत) अधिक समृद्ध भविष्य के लिए एक सामूहिक एजेंडा एक साथ रख रहे हैं।

वे (भारत) जारी (वैश्विक) संकटों से संबंधित उन मुद्दों पर आम सहमति बनाने की की योजना तैयार कर रहे हैं, जिन पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।

g20 2022g20 modig20 newsg20 upscIMF