इंडस्ट्रियल इकाईयों को सुचारू बिजली आपूर्ति देने का निर्देश

104

रांची: राज्य में बिजली संकट गहराता जा रहा है। बिजली कमी के बीच जारी रांची जीएम ने रांची के इंडस्ट्रियल इकाईयों को सुचारू बिजली आपूर्ति का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं इसके लिए जीएम पीके श्रीवास्तव ने कार्यपालक अभियंताओं को जिम्मेवारी सौंप दी है।

उन्होंने रांची के इंडस्ट्रियल इकाई वाले क्षेत्र तुपुदाना, टाटीसिल्वे, कोकर, नामकुम, मेसरा और नगड़ी एरिया के कार्यपालक अभियंताओं निर्देश जारी किया है। इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पर विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।

श्रीवास्तव ने मेसर्स केईआई द्वारा नामकुम ग्रीड से निकलने वाले ओवरहेड तार को अंडरग्राउंड करने के कार्यों को तेज करने का निर्देश दिया गया। एजेंसी को तीन माह के अंदर उसे पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही अलग से मेंटेनेंस गैंग रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि अंडरग्राउंड फॉल्ट को तुरंत ठीक किया जा सके।

श्रीवास्तव ने इंजीनियरों को राजस्व वसूली भी बढ़ाने का निर्देश दिया। बकाएदारों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। किस फीडर से कितनी बिजली आपूर्ति हो रही है और उस फीडर से कितने राजस्व वसूली हो रही है। उसकी भी जांच करने का निर्देश दिया।

अगर कोई उर्जा मित्र(मीटर रीडर) फिल्ड में कोई गड़बड़ी करते हैं, तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि नवंबर माह में 66 करोड़ राजस्व वसूली हुई है। दिसंबर में इसे बढ़ाकर कम से कम 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाए।

 

यह भी पढ़ें – झारखंड पुलिस ने बांकुड़ा से व्यवसायी को किया गिरफ्तार