आज से अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले का आगाज,  सीएम करेंगी उद्घाटन

पुस्तक मेले में 20 देश हो रहे हैं शामिल

93

कोलकाताः प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले के 46वें संस्करण का उद्घाटन करेंगी। इस पुस्तक मेले की थीम स्पेन के संस्कृति और खेल मंत्रालय है।

इस मौके पर मारा जोस गालवेज साल्वाडोर और भारत में स्पेन के राजदूत जोस मारिया रिडाओ डोमिंग्वेज़ सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। पब्लिशर्स एंड बुक सेलर्स गिल्ड ने बताया कि इस साल मेले में लगभग 900 स्टालों के साथ प्रतिभागियों की सबसे बड़ी संख्या होगी। इस बार के पुस्तक मेले में वंचित बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष पहल की गयी है।

गिल्ड के महासचिव त्रिदिब चटर्जी ने कहा कि इस बार 950 स्टॉल लगेंगे। छोटे प्रकाशकों का दर्जा हासिल करने वाली छोटी पत्रिकाओं को मेले में जगह दी गई है।

इसे भी पढ़ेंः ममता बनर्जी को मिले भारत रत्न : टीएमसी विधायक

गिल्ड के अनुसार, बांग्लादेश दिवस 4 फरवरी को कोलकाता और बांग्लादेश के लेखकों, कवियों के बीच चर्चा के साथ मनाया जाएगा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

पुस्तक मेला 31 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले साल पुस्तक मेले में 24 करोड़ रुपये की किताबें बिकी थीं और करीब 23 लाख पुस्तक प्रेमी इसमें शामिल हुए थे।

पुस्तक मेले में 20 देश शामिल हो रहे हैं। इनमें थाईलैंड पहली बार पुस्तक मेले में भाग ले रहा है। कोलकाता पुस्तक मेले में बांग्लादेश से कुल 70 प्रकाशक आ रहे हैं।

इस वर्ष कोलकाता पुस्तक मेले में आने वाले पुस्तक प्रेमियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए मेट्रो की ओर से उचित निर्णय लिया गया है।