‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ के शुभारंभ में लगे ‘जय श्री राम के नारे’
बीजेपी और टीएमसी ने एक-दूसरे पर कसा तंज
कोलकाताः एक बार फिर केंद्र सरकार के कार्यक्रम में प. बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुप्रीमो ममता बनर्जी के सामने ‘जय श्री राम के नारे’ लगाये गये।
शुक्रवार को हावड़ा स्टेशन पर ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाने को लेकर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी भी पहुंची थीं। इस दौरान मंच पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्री राम के नारे’ लगाये।
सरकारी कार्यक्रम में ‘जय श्री राम के नारे’ लगाये जाने पर सीएम ममता बनर्जी काफी गुस्से में नजर आईं और मंच को छोड़कर नीचे से ही संबोधन किया।
इसे भी पढ़ेः निजी कारणों से नहीं आ पाया, माफी चाहता हूंः PM
इधर, सरकारी कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी के सामने फिर ‘जय श्री राम के नारे’ लगाये जाने को लेकर एक बार फिर राजनीति तेज हो गयी है।ममता बनर्जी के सामने ‘जय श्री राम के नारे’ लगाये जाने की घटना को लेकर टीएमसी और बीजेपी के नेताओं ने एक दूसरे पर तंज कसा है।
प. बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी का नाम लिये बगैर ही उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह निम्न स्तर की राजनीति है। दुर्भाग्य से उन्हें मेरे सहित 40 हजार लोगों ने मुख्यमंत्री बनाया। लेकिन अब मैं उन्हें पूर्व सीएम बनाकर ही रहूंगा।
शुभेंदु ने कहा कि ऐसी घटनाएं और भी होंगी, जो उन्हें घर में बैठकर देखनी होंगी। वास्तव में, वह नंदीग्राम में मुझ से मिली हार को नहीं भूल पायी हैं। जब तक वे राजनीति करेंगी, तब तक उन्हें वह पराजय याद रहेगी।
दूसरी ओर, कोलकाता के मेयर और मंत्री फिरहाद हकीम ने शुभेंदु अधिकारी की इस टिप्पणी के लिए बीजेपी पर पलटवार किया है। उन्होंने बीजेपी को ‘असभ्य पार्टी’ भी कहा।
हकीम ने कहा कि इस तरह से ‘जय श्री राम के नारे’ लगा कर राम का अपमान किया जा रहा है। उनका नाम मंदिरों, घरों में पवित्र होकर लेना चाहिए। लेकिन चिढ़ाने, उपहास करने के लिए राम का नाम नहीं लेना चाहिए।
मंत्री ने कहा तृणमूल चाहे तो सीटें भर देगी और उनका गला घोंट देगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ अभद्रता की गयी लेकिन वे शिष्टाचार दिखा रही हैं। वास्तव में बीजेपी पार्टी शिष्टाचार की पात्र नहीं है। ऐसा कर वे मुख्यमंत्री का नहीं, बल्कि ‘श्रीराम’ का अपमान कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि सीएम ममता बनर्जी के सामने ‘जय श्री राम के नारे’ लगाये जाने की घटना पहली भी हो चुकी है। 23 जनवरी, 2021 को कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के एक समारोह में सीएम ममता बनर्जी शामिल हुई थीं।
इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य केंद्रीय मंत्री भी मौजूद थे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मना रहे कार्यक्रम में ममता जब बोलने के लिए उठीं तो दर्शकों की ओर से ‘जय श्री राम के नारे’ लगाये गये थे।
केंद्रीय मंत्रियों और अग्रिम पंक्ति में बैठे बीजेपी नेताओं ने नारेबाजी को रोकने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। उस समय भी ‘जय श्री राम के नारे’ को लेकर राज्य की राजनीति में काफी हो-हल्ला मचा था।