रूस की दो दिवसीय यात्रा पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर

इससे पहले डॉ. जयशंकर ने जुलाई 2021 में रूस का दौरा किया था

106

नई दिल्लीः विदेश मंत्री एस. जयशंकर सोमवार से रूस की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं।

डॉ. जयशंकर अपनी यात्रा के दौरान रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात करेंगे और उनके साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चाओं की कड़ी के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विकास के मुद्दों पर बात होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ेंः संसदीय लोकतंत्र में चन्द्रशेखर की अहम भूमिका : योगी

विदेश मंत्रालय ने कहा डॉ. जयशंकर रूसी संघ के उप प्रधानमंत्री और व्यापार एवं उद्योग मंत्री डेनिस मंटुरोव, व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग (आईआरआईजीसी-टीईसी) के लिए उनके समकक्ष से भी मुलाकात करेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि बैठकों के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। डॉ. जयशंकर की यह यात्रा दोनों पक्षों के बीच नियमित उच्च स्तरीय वार्ता के क्रम में है।

इससे पहले डॉ. जयशंकर ने जुलाई 2021 में रूस का दौरा किया था और उसके बाद इस वर्ष अप्रैल में रूसी विदेश मंत्री लावरोव की भारत की यात्रा पर आये थे।