झामुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राजभवन के पास दिया धरना

भाजपाइयों से भी पूछताछ करे ईडीः  महुआ माजी

109

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी से मिले समन के खिलाफ झामुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में धरना दिया। रांची में राजभवन के सामने कार्यकर्ताओं ने धरना दिया।

धरना में झामुमो के अलावा कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। मौके पर  राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि भाजपा झारखंड की लोकतांत्रिक सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है।

ईडी जिन घोटालों की जांच कर रही है, उसमें पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का भी नाम है, लेकिन ईडी उनसे पूछताछ क्यों नहीं कर रही।

इसके अलावा भाजपा के और भी कई लोग घोटालों में शामिल हैं। कई के खिलाफ मामला भी दर्ज है। ऐसे में भाजपाइयों से भी ईडी पूछताछ करे।