केरल : नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने के दोषी को 20 साल की कैद

वर्ष 2020 में हुई थी घटना

126

पालक्कडः केरल की एक अदालत ने 48 वर्षीय व्यक्ति को नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने के मामले में 20 साल कैद की सजा सुनाई है।

विशेष लोक अभियोजक निशा विजयकुमार ने बताया कि पट्टाम्बि विशेष त्वरित अदालत के न्यायाधीश सतीश कुमार ने दोषी पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया और निर्देश दिया कि जमा कराए जाने पर यह राशि पीड़िता को दे दी जाए।

घटना राज्य के पालक्कड जिले के नट्टुकल इलाके की है। दोषी ने अपने घर पर नाबालिग का यौन उत्पीड़न किया था। वर्ष 2020 में हुई घटना के समय पीड़िता सात साल की थी।

अभियोजक ने बताया कि व्यक्ति बहाने से बच्ची को अपने घर ले गया और वहां उसका यौन उत्पीड़न किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में 15 गवाहों के बयान दर्ज किए गए और व्यक्ति के खिलाफ 17 दस्तावेज अदालत में दाखिल किए गए थे।

इसे भी पढ़ेः पूर्व सीएम बाबूलाल के बेटे समेत 19 लोगों की हत्या का आरोपी नक्सली गिरफ्तार