विधायक कैशकांडः इरफान, राजेश और नमन को कलकत्ता हाईकोर्ट से मिली जमानत

तीनों विधायकों को कोलकाता पुलिस ने 49 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था

101

रांची : झारखंड कांग्रेस के तीनों विधायकों डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को कलकत्ता हाईकोर्ट से  जमानत मिल गई है।  गौरतलब है कि 30 जुलाई 2022 को तीनों विधायकों को कोलकाता पुलिस ने एनएच-16 पर रानीहाटी के पास 49 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था।

बाद में इस मामले की जांच कोलकाता सीआइडी को ट्रांसफर कर दी थी। विधायकों पर आरोप है कि उन्होंने झारखंड की मौजूदा हेमंत सरकार को गिराने के एवज में ये रुपये लिए थे, वहीं विधायकों का तर्क था वे लोग विश्व आदिवासी दिवस पर वितरण के लिए साड़ी और फुटबॉल खरीदने जा रहे थे।

इधर, कैश कांड के इस मामले में ईडी मनी लॉड्रिग की जांच करेगी। ईडी ने तीनों विधायकों के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया है। कैश कांड मामले की जांच कोलकाता पुलिस भी कर रही है। वहीं तीनों विधायकों के खिलाफ विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की शिकायत पर स्पीकर के न्यायाधीकरण में भी दल-बदल का मामला चल रहा है।