पत्रकारों को रेलवे में रियायत की सुविधा दुबारा बहाल की जाय-नयनम

मंत्री दानवे ने पत्रकारों की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया

152

चाईबासाः झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने पत्रकारों को रेलवे में मिलने वाली रियायत सहित अन्य सुविधाओं को पुनर्बहाल करने की मांग की है।

जेयूजे के प्रदेश महासचिव राजीव नयनम के नेतृत्व में पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को चाईबासा परिसदन में भारत सरकार के रेल, खनन और कोयला राज्य मंत्री राव साहिब पाटिल दानवे से मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल में सिंहभूम जर्नलिस्ट्स एसोसिएसन के महासचिव दिलीप बनर्जी , कोषाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह और जेयूजे के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनंद प्रियदर्शी शामिल थे।

इस अवसर पत्रकारों को रेलवे में रियायत देने की सुविधा को दुबारा शुरू करने के साथ साथ केंद्र सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, मीडिया काउंसिल के गठन करने और नेशनल रजिस्टर फॉर जर्नलिस्ट्स बनाने की भी मांग की गई।

इसे भी पढ़ेंः सीएम के आमंत्रण के बावजूद समारोह में नहीं पहुंचे राज्यपाल

नयनम ने मंत्री दानवे को बताया कि एनयूजे आई ने उन मागों को लेकर भोपाल में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान राष्ट्रव्यापी धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

फेक न्यूज को लेकर एनयूजे आई के अभियान से भी मंत्री महोदय को अवगत कराया गया। मंत्री दानवे ने पत्रकारों की मांगों पर विचार करने और उचित स्थान पर इसे पहुंचाने का आश्वासन दिया।